Tuesday, December 18, 2018

'O' यानि अफसर

प्रिय दोस्त रामू,

तुम्हे मेरा प्यार |
आज तुम्हे पत्र लिखते हुए अत्यंत ख़ुशी हो रही है आज मेरा एक सपना पूरा हो गया है |
तुम्हे याद है बचपन में हम एक गाना गया करते थे " साला मै तो साहब बन गया , साहब बन कर कैसा तन गया " और हम साहब (अफसर ) बनने की कल्पना करने लगते कि जब हम साहब बनेगे तो हमारा एक बड़ा सा (ऑफिस) चेम्बर होगा , उसमे ए .सी. लगा होगा , घुमने वाली कुर्सी में बैठूँगा, टेबल पर कंप्यूटर लगा होगा और हमारी नेम प्लेट में नाम के बाद पद में 'O' लगा होगा जैसे PO, AO etc. |
रामू आज मेरा वह सपना सच हो गया , मै LIC में Assistant  भर्ती हुआ था,  लेकिन आज मेरे पास सब कुछ है - एक बड़ा सा (ऑफिस) चेम्बर है, उसमे ए .सी. लगा है , घुमने वाली कुर्सी है , टेबल पर कंप्यूटर है और मेरी नेम प्लेट में नाम के बाद पद में 'O' भी लगा है | आज मै LIC में MPO बन गया हूँ |

आशा है तेरी Teacher  की नौकरी ठीक चल रही होगी |
शेष सब ठीक है |

तुम्हारा मित्र

Mohan Chand
MPO
Date : 19.01.1993

Ek Bhyanak Raat - एक भयानक रात


Date - 30.07.2010  FRIDAY , Time - 3.00 AM   
Place - Teg bahadur Road Dalanwala , DEHRADUN
Based on True Incident.

एक भयानक रात - 

माँ के जोर जोर से चिल्लाने कि आवाज से रात एक बजे मेरी नींद टूटी |
माँ - इतना महंगा किराये पर घर लिया है और ये हाल है 
मैंने आधी नींद मे देखा कि माँ चिल्लाते हुए मुझे उठने को कह रही है | उसके घुटनों तक पानी है और एक हाथ मे पानी की बाल्टी है , मेरी समझ मे नहीं आया कि क्या हो रहा है ? मैंने सोचा कि मै सपना देख रहा  हूँ , लेकिन माँ के लगातार चिल्लाने से मुझे हकीकत का एहसास  हुआ | मै हतप्रद हो गया जब मैंने देखा कि सारे घर मे पानी ही पानी भरा हुआ है , आधी बेड तक पानी भरने से सारे किताबे , जूते , चप्पल , तैर  तैर कर मुझे चिड़ा रहें थे | थोड़ी देर तक मेरी समझ मे नहीं आया  कि मै क्या करू ? फिर अचानक मैंने सामानों  को फटाफट उठाना शरू किया | अब  मै समझा कि कल सुबह से जो बारिश हो रही थी ये सब उसका कमाल है | अभी रात  के तीन बज रहें  है और मै टेबल के उपर अपना लैपटॉप रख कर ये कहानी लिख रहा हूँ | शुक्र है कि लाइट है |
आज मुझे एहसास हो रहा है कि लोग बाढ़ आने पर कैसे  रहते होंगे | अभी भी बाहर  लगातार बारिश हो रही है | भगवान  बाढ़ से सबको बचाए |
गुड मोर्निंग

 |





Thursday, June 28, 2018

lottery lagti hai papa short film

lottery lagti hai papa - a short film by mohan chand

short film - lottery lagti hai papa

Director - Mohan Chand
Camera - Shrutika Chand and Dinesh
Editing - Shrutika Chand